टाटा सोलर और सिडबी के बीच हुआ एम्ओयू | सोलर लगाने के लिए आसानी से मिलेगा लोन
अगर आप भी सोलर पावर प्लांट लगवाना चाहते हैं और इसके लिए फाइनेंस की सुविधा की इच्छा रखते हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी है. देश की प्रमुख सोलर कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी और लघु उद्योगों को विशेष रुप से फाइनेंस उपलब्ध कराने वाले बैंक सिडबी ने आपस में एक एमओयू पर साइन किया है.
छोटी उद्योगों को फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराता है SIDBI
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) छोटे उद्योगों यानी एमएसएमई को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराता है. बिजली बिल पर एमएसएमई के होने वाले खर्च को बचाने के लिए वह आसान तरीके से सोलर सिस्टम लगवा सके इसके लिए भारत की सबसे बड़ी एकीकृत सोलर कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने सिडबी के साथ अनुबंध किया है.
इस अनुबंध के माध्यम से एमएसएमई को सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
कैसे मिलेगा सोलर के लिए लोन
ऐसे एमएसएमई जो टाटा पावर या फिर भारत में उसकी अधिकृत किसी भी डीलर, चैनल पार्टनर आदि से रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगवाना चाहते हैं या उनकी किसी भी अन्य सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें सम्बंधित डीलर की ओर से आसान शर्तों पर फाइनेंस की सुविधा प्रदान करवाई जाएगी.
टाटा सोलर और सिडबी के बीच हुआ अनुबंध
टाटा और सिडबी के बीच हुए अनुबंध के अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड भी मौजूद रहे. मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में टाटा पावर के सीईओ और एमडी सिन्हा और सिडबी के चेयरमैन ने MOU एक्सचेंज कर एक नई शुरुआत की.
एक टिप्पणी भेजें