Toyota Innova flex fuel car price | गन्ने के रस से चलेंगी कार | पुरानी कार में लगा सकेंगे किट
जैसे आप अपनी पेट्रोल कार में सीएनजी किट लगवा कर उसे सीएनजी से चला सकते हैं, या फिर एलपीजी किट लगवा कर अपनी कार को एलपीजी के माध्यम से चला सकते हैं, उसी तरह अब एक ऐसी किट बाजार में आ गई है जिसे आप अपनी कार में लगाकर अपनी कार को गन्ने के रस से दौड़ा सकते हैं. 35 से ₹40 के खर्च पर कार 22 से 25 किलोमीटर तक चलेगी, क्योंकि गन्ने के रस की कीमत आमतौर से लगभग ₹35 प्रति लीटर से लेकर 40 लीटर की है.
दोस्तों हमारे एक यूट्यूब सब्सक्राइबर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट हमारे साथ शेयर की है जिसमें उपरोक्त दावा किया गया है? उनका यह कहना है कि कृपया इस बारे में जानकारी प्रदान करें कि क्या वाकई में ऐसी कोई किट आ गई है, जो कार को गन्ने के रस से चला सकती है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या है यह तकनीक और कैसे आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं और महंगे पेट्रोल से मुक्ति पा सकते हैं?
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश की पहली इथेनॉल से चलने वाली टोयोटा की कार को लांच किया है. यह देश की पहली ऐसी कार होगी जो की पूरी तरह इथेनॉल से चलेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह बेहद सस्ता इंधन होने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण भी बहुत ही कम करने में मददगार होगा, इसके साथ ही चूँकि इथेनॉल का उत्पादन कृषि पर निर्भर करता है ऐसे में किसानों की आमदनी भी काफी तेजी से बढ़ेगी.
टोयोटा की इस कार को Flexi फ्यूल कार इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें ईंधन के कई विकल्प मौजूद हैं. कंपनी का दावा है कि से 80 फ़ीसदी एथेनॉल ल और 20 फ़ीसदी पेट्रोल के साथ भी चलाया जा सकता है, 100 फ़ीसदी एथेनॉल से भी चलाया जा सकता है, इसके साथ ही इस कार को इलेक्ट्रिकल कार के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है यानी इसमें लिथियम बैटरी का एक बैटरी बैंक भी दिया गया है जो कि इस कार को एक इलेक्ट्रिकल कार के रूप में भी प्रयोग कर करने में मददगार साबित होता है.
क्या गन्ने के रस से चलेगी कार? | What is in ethanol fuel?
दरअसल इथेनॉल का उत्पादन गन्ने के रस के द्वारा ही होता है, ऐसे में कार सीधे गन्ने के रस से तो नहीं लेकिन गन्ने के रस से बने इथेनॉल से चलाई जाएगी. दोस्तों इथेनॉल एक तरह का अल्कोहल होता है जिसका निर्माण गन्ने की रस यानी स्टार्ट और शुगर से किया जाता है, वर्तमान में एथेनॉल को 10 से 20 फ़ीसदी तक पेट्रोल में मिलाकर पेट्रोल पंपों पर भी बेचा जाता है. लेकिन अब बहन कंपनियों की ओर से ऐसी तकनीक के वाहन तैयार किए जा रहे हैं जिनमें 80 फ़ीसदी तक या फिर 100 फ़ीसदी तक इथेनॉल का ही प्रयोग किया जा सकेगा.
वर्तमान में भी आपकी कार स्कूटर और बाइक में प्रयोग हो रहा है इथेनॉल
शायद आपको जानकारी हो कि वर्तमान समय में भी आप पेट्रोल पंप से जो पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाते है, उसमें लगभग 10 से 20 फीसदी तक एथेनॉल मिला होता है. लेकिन अभी पूरी तरह इथेनॉल से चलने वाले वाहन भारत में नहीं आए हैं पहली बार टोयोटा ने एक गाड़ी ऐसी लांच की है जो पूरी तरह इथेनॉल पर ही चलती है. इस कार में प्योर एथेनॉल का ही प्रयोग किया जाता है.
क्या पुरानी कार भी चला सकते हैं इथेनॉल से | how to make a car flex fuel
देश में टोयोटा की पहली इथेनॉल से चलने वाली गाड़ी लांच करने के साथ ही अब इस दिशा में कई दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं और इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां लांच करने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि दुनिया के कई विकसित देशों में पहले से ही इथेनॉल आधारित गाड़ियां काफी मात्रा में चलन में है. अमेरिका में तो इथेनॉल की गाड़ियां बहुत अधिक प्रचलन में आ गई है वहां पर कई कंपनी इथेनॉल कारों का ही प्रोडक्शन करते हैं. क्योंकि इन कारों की रनिंग कॉस्ट भी कम होती है साथ ही इनसे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता.
लेकिन जब बात हो पुरानी कार को चलाने की इसके लिए कार में कुछ परिवर्तन कराने होंगे, हालांकि अभी तक भारत में कोई ऐसी कंपनी नहीं है जो 100% इथेनॉल से चलाने के लिए पुरानी पैट्रोल कार को तैयार करने के लिए किसी प्रकार की किट बेचती हो, हालांकि कई कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं लेकिन अभी उनके उत्पाद बाजार तक नहीं पहुंचे हैं.
कौन सी पुरानी कार चल सकती है इन इथेनॉल से
इथेनाल के सस्ते होने और पर्यावरण अनुकूल होने के कारण साथ ही सरकार की ओर से भी इस तकनीक को प्रोत्साहन प्रदान करने की वजह से कई ऐसी कंपनियां हैं जो पुरानी कारों को भी इथेनाल संचालित बनाने के लिए विशेष किट बनाने पर काम कर रही हैं. इस किट को किसी भी पुरानी कार में लगाकर उस कार को भी इथेनॉल से चलाया जा सकता है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इन किटों के द्वारा सिर्फ पुरानी पेट्रोल कारों को ही इथेनॉल से चलने लायक बनाया जा सकता है, पुरानी डीजल कारों को इथेनॉल से नहीं चलाया जा सकता क्योंकि इनका इंजन अलग प्रकार का होता है और इनमें किसी दूसरे इंधन का प्रयोग नहीं किया जा सकता.
इथेनॉल से कार का एवरेज कितना मिलेगा?
विशेषज्ञों का कहना है कि इथेनॉल से कार के इंजन से पावर कुछ कम जनरेट होगी लेकिन एवरेज अच्छा मिलेगा. यदि आपकी कार पेट्रोल से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है, तो इथेनॉल से आपकी वही कार 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देगी.
इथेनॉल की कीमत क्या है?
इथेनॉल की कीमत की बात करें तो वर्तमान में प्योर इथेनॉल की बिक्री करने वाले पेट्रोल पंप शुरू नहीं हुए है. लेकिन जैसे के संकेत मिल रही है कि जल्द ही इस तरह के पम्प शुरू हो सकते हैं, जहां से प्योर इथेनाल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इथेनॉल की कीमत ₹30 से लेकर ₹40 प्रति लीटर तक होने की संभावना है.
जाहिर से बात है यह कीमत पेट्रोल की आधी से भी कम है. ऐसे में इस तकनीक को न केवल कंपनियां तेजी से अपनाने की होड़ में है वरन जैसी यह तकनीक बाजार में आएगी वैसे हीउपभोक्ता भी इसे हाथों-हाथ लेने के लिए तैयार होंगे इसमें कोई शंका नहीं है.
Toyota Innova flex fuel car price
टोयोटा की इस फ्लेक्सीक्यूल कार की कीमत 20 से 25 लाख रुपए तक हो सकती है, हालांकि जल्द ही टोयोटा की ओर से फ्लेक्सीफ्यूल आधारित कारों के कुछ अन्य मॉडल भी लांच किए जा सकते हैं जिनकी कीमत सामान्य डीजल कार के आसपास ही होने की पूरी संभावना है
अब देखना यह है कि इथेनॉल मिश्रित वाहन भारत की सड़कों पर कब तक दौड़ते हुए दिखाई देते हैं साथ ही इथेनॉल का वितरण नेटवर्क कब तक और कैसे स्थापित हो पाता है.
एक टिप्पणी भेजें