UP solar pump yojana online registration 2023 | यूपी में 30 हजार किसानों को मिलेंगे सरकारी सोलर पंप, अभी आवेदन कीजिए
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराने जा रही है. सरकार की ओर से इसी वित्तीय वर्ष में 30,000 किसानों को सरकारी सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार द्वारा किसानों को यह पंप पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे. यानी अगर आपको भी सरकारी सोलर पंप चाहिए तो आपको जल्दी से जल्दी आवेदन करना होगा तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.
किसानों को सिंचाई की आवश्यकता के लिए बिजली का इंतजार न करना पड़े तथा उनके खेतों को सरलता से पानी उपलब्ध हो सके इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत 30,000 किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने की योजना पर कुल 434 करोड़ों रुपए का खर्च होगा, जिसमें से राज्य सरकार 217.84 करोड़ और केंद्र सरकार की ओर से 217.9 करोड रुपए प्रदान किये जायेगे.
यूपीनेडा करेगी सोलर पंप योजना का संचालन
प्रदेश में पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत लगने वाले इन सोलर पंपों की इस योजना का संचालन करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभिकरण यूपी नेडा को प्रदान की गई है. यूपी नोएडा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के किसानों को सोलर आधारित वाटर पंप प्रदान किए जाएंगे.
सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी मिलेगी
यूपीनेडा के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार 7.5 एचपी क्षमता तक की सोलर पंपों की स्थापना पर कुल लागत का 60 फ़ीसदी हिस्सा अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा. अनुदान की कुल राशि में से आधी केंद्र सरकार एवं आधी राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी.
अपने हिस्से के अंशदान के लिए किसानों को मिलेगा आसान शर्तों पर लोन भी
किसान अपने हिस्से की धनराशि आसानी से जमा कर सकें इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप स्थापित करने के लिए आसान शर्तों पर बैंकों की ओर से ऋण प्रदान करने की योजना भी शुरू की गई है. इस योजना में किसानों को बैंक के ब्याज पर 6 फ़ीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में सोलर पंप के लिए आवेदन कैसे करें | UP solar pump yojana online registration 2023
यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं और अपने खेतों पर सोलर पंप लगाना चाहते हैं, तो आप यूपीनेडा की आधिकारिक वेबसाइट https://upneda.org.in/ अथवा उत्तर प्रदेश सरकार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसी के साथ योजना के संबंध में अधिक जानकारी या सीधे संपर्क के लिए आप अपने जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी सोलर और तकनीक से जुड़ी नई जानकारी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें
एक टिप्पणी भेजें