Solar expressway | इस एक्सप्रेसवे पर लगेंगे सोलर पैनल, एक लाख घरों को मिलेगी बिजली
योगी आदित्यनाथ के नेत्रत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अब एक्सप्रेसवे के किनारे सोलर पैनल लगाने का अभियान शुरू किया गया है, इसी क्रम में बुन्देलखन्ड एक्सप्रेसवे के किनारे खाली पड़ी 1700 हेक्टेयर जमीन पर 550 मेगावाॅट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाने के लिये कवायद तेज कर दी गई है। 296 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेसवे पर सोलर पावर लगाने के काम को कई कंपनियां मिल कर करेंगी।
यह कंपनियां लगायेंगी सोलर प्लांट
एक्सप्रेसवे के किनारे पड़ी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिये टोरेंटो पावर लिमिटेड, सोमाया सोलर साल्यूशंस लिमिटेड, थ्री आर मैनेजमेंट लिमिटेड, अवाडा एनर्जी लिमिटेड, वृदांवन पावर लिमिटेड, एरिशा ई मोबिलिटी, टस्को प्रा.लि., महाप्राइट आदि कंपनियों की ओर से रूचि प्रदर्शित की गई है।
एक्सप्रेसवे पर स्थापित होंगे ई चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी से चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने के लिये एक्सप्रेसवे पर ई चार्जिंग स्टेशनों को सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके लिये यूपीडा की ओर से एक्सप्रेसवे पर लीज पर जमीन दी जा रही है। यूपीडा को रेंट से 4 करोड़ रुपये सालाना से अधिक की आमदनी होने की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें