अब आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना जरूरी होगा यदि आप सोलर पैनल नहीं लगवाते हैं तो आपका घर अवैध निर्माण की श्रेणी में आ जाएगा, इतना ही नहीं मकान का नक्शा भी पास नहीं किया जाएगा. आगामी 4 दिसंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में 100 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले सभी मकानों में सोलर सिस्टम अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा जा रहा है. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद भवन स्वामियों को अपनी छत पर सोलर पैनल लगाना ही होगा.
सोलर पर मिल रही है 1 लाख 8 हजार तक की सब्सिडी
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि इस समय प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत पूरे देश में रूफटॉप सोलर को प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान के रूप में सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से 2 किलो वाट तक के सोलर सिस्टम पर प्रति किलो वाट 30,000 तथा 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए 78000 की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है.
जबकि उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से भी ₹30000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में 3 किलो वाट या इससे अधिक क्षमता का सोलर सिस्टम लगवाने वाले लोगों को 108000 की सब्सिडी मिलती है.
सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सोलर एनर्जी को अपनाएं ताकि पारंपरिक ऊर्जा स्रोत जैसे कोयला आधारित बिजली आदि पर लगाम लगाई जा सके और हमारा पर्यावरण बेहतर हो, सरकार द्वारा भारी भरकम सब्सिडी जैसे प्रोत्साहन के बावजूद लोगों में सोलर सिस्टम लगवाने के लिए उस प्रकार का उत्साह दिखाई नहीं दे रहा जैसा कि होना चाहिए. यही कारण है कि अब सरकार की ओर से कुछ दूसरे उपायों को अपनाने पर भी विचार किया जा रहा है.
इसी क्रम में 100 वर्ग मीटर यानी 1000 वर्ग फीट अथवा इससे अधिक के क्षेत्रफल वाले घरों में सोलर सिस्टम लगवाने को अनिवार्य किया जाएगा. लोगों को नक्शा पास करवाते समय यह शपथ पत्र भी देना होगा कि वह मकान बनने के बाद अपनी छत पर सोलर सिस्टम अवश्य लगवाएंगे, इतना ही नहीं यदि कोई भू स्वामी अपनी छत पर सोलर सिस्टम नहीं लगवाता है तो उसके मकान का निर्माण अवैध माना जाएगा.
2 लाख तक की जमानत धनराशि जमा करनी होगी सोलर सिस्टम के लिए
भवन का नक्शा पास करते समय सोलर सिस्टम के लिए लोगों को जमानत राशि भी जमा करनी हो
गी 200 से 500 वर्ग मीटर तक के भूखंड का नक्शा पास करने के लिए ₹20000, 500 से अधिक एवं 1000 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए ₹50000, 1000 वर्ग मीटर से अधिक 5000 वर्ग मीटर तक के लिए ₹100000 और 5000 वर्ग मीटर से बड़े भूखंड के लिए ₹200000 जमानत राशि के रूप में LDA में जमा करने होगी सोलर सिस्टम लगाने के बाद ही जमानत राशि को वापस किया जाएगा.
गी 200 से 500 वर्ग मीटर तक के भूखंड का नक्शा पास करने के लिए ₹20000, 500 से अधिक एवं 1000 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए ₹50000, 1000 वर्ग मीटर से अधिक 5000 वर्ग मीटर तक के लिए ₹100000 और 5000 वर्ग मीटर से बड़े भूखंड के लिए ₹200000 जमानत राशि के रूप में LDA में जमा करने होगी सोलर सिस्टम लगाने के बाद ही जमानत राशि को वापस किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलडीए की 4 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इस आशय का प्रस्ताव रखे जाने का निश्चय किया गया है इस बिल्डिंग बाइलाज में भी शामिल किया जाएगा.
ऐसे में यदि आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो अभी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाईट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर विजिट कर आवेदन करें.
एक टिप्पणी भेजें