प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में हर घर सोलर पहुंचाने के लिये इस समय केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा की ओर से पीएम सूर्यघर योजना के वेंडर्स के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में सूर्योदय बूथ कैम्प का आयोजन किया गया।
फर्रुखाबाद
में यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी यशवंत सिंह यादव के नेतृत्व में कई स्थानों पर
पीएम सूर्यघर सूर्योदय बूथ कैम्पों का आयोजन किया गया। इन कैम्पों में आम जनमानस
को सूर्यघर योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी दी गई।
मैजेस्टिक इंडिया की ओर से सूर्योदय बूथ कैम्प का आयोजन
पीएम सूर्यघर योजना में अधिकृत वेंडर मैजेस्टिक इंडिया की ओर से शहर के लालगेट पर आयोजित बूथ कैम्प में नेडा के परियोजना अधिकारी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत घरों में सोलर लगाने के लिये सरकार की ओर से 1 किलोवाट सोलर पर 45 हजार, 2 किलोवाट पर 90 हजार रुपये एवं 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के लिये 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
मैजेस्टिक
इंडिया के निदेशक आशीष मिश्र ने इस योजना में उपलब्ध कराये जा रहे सोलर सिस्टम के
बारे में जानकारी देते हुये बताया कि योजना के अंतर्गत ऑनग्रिड तकनीक का सोलर
सिस्टम दिया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से मेंटीनेंस फ्री है। इस सोलर सिस्टम पर 25 साल तक के लम्बे
समय की वारंटी भी प्रदान की जा रही है।
फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध
श्री
मिश्रा ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये
सभी बैंकों की ओर से मात्र 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही
है।
क्या है पीएम सूर्यघर योजना
प्रधानमंत्री
सूर्यघर योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के
अंतर्गत पूरे देश में 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
है। इस योजना में सोलर लगाकर जीवन भर फ्री बिजली का लाभ उठाया जा सकता है। इस
योजना में लगने वाले सोलर सिस्टम से बनने वाली बिजली को न केवल घर में प्रयोग किया
जा सकता है वरन ज्यादा बिजली बनने पर अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर कमाई भी की जा
सकती है।
एक टिप्पणी भेजें